ब्लॉग पर राईट बटन निष्क्रिय करने के बाद ब्लॉग की सुरक्षा का दूसरा इंतजाम यह की ब्लॉग पर टेक्स्ट सेलेक्शन भी पूर्णतः निष्क्रिय किया जाये। ब्लॉग पर राईट क्लिक सक्रिय होने का नुकसान यह की ब्लॉग सामग्री राईट क्लिक से चोरी की जा सकती है, वही ब्लॉग पर टेक्स्ट सेलेक्ट्शन सक्रीय होने से ब्लॉग पर लिखे गए लेखो को कॉपी कर उपयोग में लाया जा सकता है । यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर माउस का राईट बटन तो निष्क्रिय कर देता है लेकीन टेक्स्ट सेलेक्शन सक्रीय होने से टेक्स्ट को माउस से सेलेक्ट कर कीबोर्ड की ctrl+c कुंजी दबाकर कॉपी कर उपयोग में लाया जा सकता है । अतः ब्लॉग पर 101% चोरी रोकने का उपाय यही है की ब्लॉग पर माउस का राईट बटन के साथ ही टेक्स्ट सेलेक्शन को भी निष्क्रिय कर दिया जाये । इस हेतु नीचे कोड दिया गया है इस कोड को अपनी ब्लॉग टेम्पलेट के </body> टेग के तुरंत नीचे रख दे व परिवर्तन को सेव करदे ।
वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
<script type="text/javascript" src="https://googledrive.com/host/0B9BypLLMMzvOa0N3eVh0cE9PaFk"></script>
श्रीमान जी,
ReplyDeleteआपकी ये स्क्रिप्ट मोज़िला फायरफोक्स में काम नहीं करती है | आप चाहें तो आप इस ये सेटिंग करने के बाद (tools > option > content > अनचेक जावा स्क्रिप्ट ) टेक्स्ट कापी होने लगता है | आप इस लिंक पर जाकर इस पेज पर दिए गए विजेट आपके ब्लॉग पर कलिक करके इसे आजमा कर देखें |