जी हां , आज Hindi4Tech ब्लॉग एक वर्ष पूरा कर चूका है । आज से ठीक एक वर्ष पूर्व यानि 11 मई 2011 ( 11-05-2011) को ब्लॉग पर प्रथम पोस्ट लिखी गयी... देखते ही देखते १ वर्ष गुजर गया ।
कोशिश हमेशा यही रही की ब्लॉग पर हमेशा नयी जानकारियों के साथ आपके सामने कुछ नया रख सकू ... और शायद अपनी इस कोशिश में काफी हद तक कामयाब भी हुआ हूँ... १ वर्ष के लम्बे समय अन्तराल में ब्लॉग पर मात्र 24 पोस्ट ही लिख पाया ,, इसके पीछे कभी मेरे व्यक्तिगत कारण और कभी कुछ और ..???? चाहते हुए भी इस हेतु समय नहीं निकाल पाया।
ब्लॉग और ब्लॉग पर प्रकाशित लेख महज़ एक कोशिश थी अपने तकनीकी ज्ञान को आप तक पहुचाने की एक कोशिश थी उन सभी जानकारियों को ब्लॉग पर रखने की जो पिछले 4 वर्षो में मैने सिखा ...... और इस छोटी सी कोशिश को आप सभी ने सराहा इसके लिए में सदेव आपका आभारी रहूँगा कोशिश करूँगा कम समय अन्तराल में आपके सामने कुछ नया ला सकू..:) में ब्लॉग के सभी पाठको , प्रशंशको के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ ....और आशा करता हूँ कि आपका प्यार, स्नेह और विश्वास मुझ पर और Hindi4Tech ब्लॉग पर इसी तरह बना रहेगा ... :)
इसी मंगल कामना के साथ ... :)
" कोशिश" शब्द से बड़ी अच्छी कविता मेरे जहन में आ रही है ॥ चलते चलते इसे भी आपके साथ शेयर करना चाहूँगा ......
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ......√√
इस ब्लॉग की वर्षगाठं पर आपको ढेर सारी बधाई हो. मैं आशा करता हूँ की आपका ब्लॉग चाँद तारो को भी छु ले.
ReplyDeleteThanks To All ...
For Commenting On Hindi4tech . I M Alway's Trying To Give Best Tutorial..... Hope Hindi4tech Tutorial Helps You For Making U R Blog Better .... Thnks :-c
Deletebahut bahut badhai ho !
ReplyDeletehardik badhai aap ko
ReplyDeletehttp://blondmedia.blogspot.in/
हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteआपको शुभकामनाऐ आपका ब्लाग उचाईयो को छूऐ हमारे तकनीकी ब्लाग पर भी पधारे yunik27.blogspot.com
ReplyDeleteबहुत-बहुत मुबारक हो!
ReplyDeleteबहुत-बहुत मुबारक हो!
ReplyDeleteComputer Tips In HIndi
ReplyDeleteMobil Tips In Hindi
Website SEO In Hindi
Sandeep Mahedwari Boigraphy
Website Kaise banaye
Mobil Malik Ka Pata Kaise Lagaye
HIndi Me Help
badhai for annivercery
ReplyDeleteBusiness ideas hindi
Online business karne ke ideas
paise kamane ke apps
Stresult.in